Current affairs quiz July 2023 Study Table with Sankalp

 

Current affairs quiz July 2023


1. पीएम मोदी को किस देश के सर्वोच्च सम्मान 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया





ANSWER= (B) फ्रांस

 

2. एशियन ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप्स के 100 मीटर हर्डल्स में किस भारतीय ने पहला गोल्ड जीता?





ANSWER= (B) ज्योति याराजी

 

3.अपनें डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले 17वें भारतीय कौन बने है?





ANSWER= (C) यशस्वी जायसवाल

 

4.किस बैंक ने गांधीनगर के गिफ्ट सिटी में आईएफएससी बैंकिंग यूनिट का उद्घाटन किया?





ANSWER= (D) बैंक ऑफ इंडिया

 

5. चंद्रयान-3 मिशन लांच कर दिया गया, मिशन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर कौन है?





ANSWER= (C) पी वीरमुथुवेल

 

6. जस्टिस उज्ज्वल भुइयां के साथ किसने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली?





ANSWER= (C) एस वी भट्टी

 

7.कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 में पुरुषों के 61 किग्रा कैटेगरी में किस खिलाड़ी ने गोल्ड मेडल जीता?





ANSWER= (C) शुभम टोडकर

Post a Comment

Previous Post Next Post